किसी ने कहा नास्तिकों को आधा गाड़ा जाना चाहिए,
आधा जलाया जाना चाहिए।
न, न।
ये तो पूरी नाइंसाफ़ी होगी।
ऐसे तो नास्तिक आधे हिन्दू
आधे मुसलमान या इसाई सिद्ध होगे।
नास्तिकों के शव में से पहले तो सारे अंग,
जो किन्हीं आस्तिकों के काम आ सकें,
निकाल लिए जाने चाहिए
ताकि आस्तिक लोग शर्मिन्दगी से मरें,
न कि अंगों के फ़ेल होने से।
फिर शव को मेडिकल छात्रों को
पढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
ताकि वे जब आस्तिकों का इलाज करें
तो याद रखें कि
इलाज दवा से होता है दुआ से नहीं।
हाँ एक बात।
जब किसी नास्तिक के शव का दिल निकाला जाए
तो वहाँ एक फूल रख देना चाहिए
- यह कहने के लिए कि यहाँ पहले
एक इन्सान का दिल था।
-अकुभा
#akubha #atheist #religion #organs #death #rss MD Ali #poetry Ajai Agarwal Ashok Bhatia Alok Sahdev Rajesh Budhraja Anil Behl Deepak Raid Gautam Kapur Arun Jainj Anita Jain Anand Khemka Alka Mathur Kavita Nayar Krishna Nand Rain Bhatia Prem Jagjit Walia
आधा जलाया जाना चाहिए।
न, न।
ये तो पूरी नाइंसाफ़ी होगी।
ऐसे तो नास्तिक आधे हिन्दू
आधे मुसलमान या इसाई सिद्ध होगे।
नास्तिकों के शव में से पहले तो सारे अंग,
जो किन्हीं आस्तिकों के काम आ सकें,
निकाल लिए जाने चाहिए
ताकि आस्तिक लोग शर्मिन्दगी से मरें,
न कि अंगों के फ़ेल होने से।
फिर शव को मेडिकल छात्रों को
पढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
ताकि वे जब आस्तिकों का इलाज करें
तो याद रखें कि
इलाज दवा से होता है दुआ से नहीं।
हाँ एक बात।
जब किसी नास्तिक के शव का दिल निकाला जाए
तो वहाँ एक फूल रख देना चाहिए
- यह कहने के लिए कि यहाँ पहले
एक इन्सान का दिल था।
-अकुभा
#akubha #atheist #religion #organs #death #rss MD Ali #poetry Ajai Agarwal Ashok Bhatia Alok Sahdev Rajesh Budhraja Anil Behl Deepak Raid Gautam Kapur Arun Jainj Anita Jain Anand Khemka Alka Mathur Kavita Nayar Krishna Nand Rain Bhatia Prem Jagjit Walia
No comments:
Post a Comment