Friday, June 26, 2015

कौन है हिन्दू कौन मुसलमां

कौन है हिन्दू कौन मुसलमां
कौन दीन के प्यारे
हम जीतें या वो जीतें
जो लड़े वो सब हारे
मुठ्ठी जो बन्द करें ज़ोर से
नख काटे चर्म कर का
बाँटे जो घर के टुकड़े
नाश हो सारे घर का
जिसके दिल में राम बसे
वो कैसे हो हरजाई
जिस देखा फ़र्क़ ख़ून का
उसके न प्रभु न ख़ुदा ही
-अकुभा

No comments: