अब कविता की बारी है
शाम की छटा
है बड़ी सुंदर
चिडियों का कोलाहल
पास के नीम पर
पश्चिम में ढलता सूरज
नारंगी बादल
काले पूरब पर
है बड़ी सुंदर
चिडियों का कोलाहल
पास के नीम पर
पश्चिम में ढलता सूरज
नारंगी बादल
काले पूरब पर
रंगों का खेल
बदलता पल पल
पेड़ों की छाया
पहले थी श्यामल
हो गई धूमिल
बदलता पल पल
पेड़ों की छाया
पहले थी श्यामल
हो गई धूमिल
कहीं किसी झींगुर ने
लगाई है तान
नींद तो आयेगी
है दिन भर की थकान
सांझ ढलने से पहले
करने हैं कुछ काम
लगाई है तान
नींद तो आयेगी
है दिन भर की थकान
सांझ ढलने से पहले
करने हैं कुछ काम
रात तो प्यारी है
देगी बहुत आराम
पंछियों का कोलाहल
हो रहा शांत
अब सोने की तैयारी है
अब कविता की बारी है।
- अकुभा
देगी बहुत आराम
पंछियों का कोलाहल
हो रहा शांत
अब सोने की तैयारी है
अब कविता की बारी है।
- अकुभा
No comments:
Post a Comment