Sunday, November 21, 2021

तस्वीर

 जिन रंगों से तस्वीर बने

उनमें एक रंग और जोड़ दो

खुश्बू सी आने लगे जिनसे

ऐसे फूल भी उनमें भर दो


कुछ खिलती धूप उधार लेकर 

कुछ खुली हवा में सांस लेकर

बच्चों की किलकारियों से 

मधुर सा कुछ संगीत भर दो 


उन रंगों में एक और जोड़ दो


- अकुभा


No comments: