दिलों को चीर दे
कैसी ये रुत आई है
देखता हूँ जिधर भी
गहरी एक खाई है
सकूं इस बात का तो है
एक पुल अभी भी बाकी है
बढाऊँ हाथ उस ओर
तो थामता कोई साथी है
रंजिशों के सांप हैं
या सिर्फ परछांई हैं
ठण्डी हवा तो चली है
पर उम्मीद की गरमाई है
कह दो उनसे जिन्हें
आदत है गड्ढे खोदने की
हमने हाथेलियों से रास्तों को
सपाटने की कसम खाई है
-अकुभा
कैसी ये रुत आई है
देखता हूँ जिधर भी
गहरी एक खाई है
सकूं इस बात का तो है
एक पुल अभी भी बाकी है
बढाऊँ हाथ उस ओर
तो थामता कोई साथी है
रंजिशों के सांप हैं
या सिर्फ परछांई हैं
ठण्डी हवा तो चली है
पर उम्मीद की गरमाई है
कह दो उनसे जिन्हें
आदत है गड्ढे खोदने की
हमने हाथेलियों से रास्तों को
सपाटने की कसम खाई है
-अकुभा
No comments:
Post a Comment