कलाकार है वो
जिसने फूलों को बनाया
उनमें ख़ुशबू भरी
और शोख़ रंगों से सजाया
दिलदार है वो
जिसने फूलों को निहारा
उनसे कोमलता ली
और दुनिया को सँवारा
ग़ुलफाम है वो
जिसने कमज़ोर को सहारा दिया
और फूलों जैसे पाँवों को
तपती ज़मीन से से उठाया
इन्सान है वो
जिसने इन्सानियत की राह चुनी
और किसी की जात या धर्म पर
कोई सवालिया निशान न लगाया।
-अकुभा
जिसने फूलों को बनाया
उनमें ख़ुशबू भरी
और शोख़ रंगों से सजाया
दिलदार है वो
जिसने फूलों को निहारा
उनसे कोमलता ली
और दुनिया को सँवारा
ग़ुलफाम है वो
जिसने कमज़ोर को सहारा दिया
और फूलों जैसे पाँवों को
तपती ज़मीन से से उठाया
इन्सान है वो
जिसने इन्सानियत की राह चुनी
और किसी की जात या धर्म पर
कोई सवालिया निशान न लगाया।
-अकुभा
No comments:
Post a Comment