Saturday, June 8, 2019

पांव


बहुत से लोगों के पाँव नहीं होते
पर कुछ ही हैं जो नहीं रोते 
पाँव वाले तो सब दौड़ते भागते
बिन पाँव के भी कुछ उड़ना है जानते

कितने हैं जो चखते जीवन को
बर्फ़ पर भी सेक लेते रोटियाँ 
और कितने अंधेरों में चलाते है तीर
लगे तो पहलवान, वरना बिगड़ी तक़दीर

No comments: