गांधी मरा नहीं करते
वो मर ही नहीं सकते
क्योंकि हर गोडसे से लेकर
हर इन्सान के अंदर
गांधी का एक अंश रहता है
रोते हुए बच्चे के सिर पर
जब आप हाथ फेरते हैं
किसी का भी दुख देख कर
जब किसी की दिल पिघलता है
तब आपके भीतर का गांधी
अपनी सक्रिय स्तिथी में होता है
गोडसे को भी अपने किए के लिए
लम्बी विवेचना लिखनी पड़ी थी
उसको भी मानना पड़ा
कि करोड़ों लोगों के देश में
केवल गांधी ही इतना महत्वपूर्ण
इतना प्रभावी व्यक्ति था
कि उसके मंसूबों के लिए
उसका शहीद होना आवश्यक था
दुख केवल इस बात का है
कि जहाँ एक तरफ़
गांधी कभी नहीं मरते
वहीं गोडसे भी सदैव जीवित रहते हैं
हर युग में गांधी को मारने की कोशिश में।
⁃ अकुभा
वो मर ही नहीं सकते
क्योंकि हर गोडसे से लेकर
हर इन्सान के अंदर
गांधी का एक अंश रहता है
रोते हुए बच्चे के सिर पर
जब आप हाथ फेरते हैं
किसी का भी दुख देख कर
जब किसी की दिल पिघलता है
तब आपके भीतर का गांधी
अपनी सक्रिय स्तिथी में होता है
गोडसे को भी अपने किए के लिए
लम्बी विवेचना लिखनी पड़ी थी
उसको भी मानना पड़ा
कि करोड़ों लोगों के देश में
केवल गांधी ही इतना महत्वपूर्ण
इतना प्रभावी व्यक्ति था
कि उसके मंसूबों के लिए
उसका शहीद होना आवश्यक था
दुख केवल इस बात का है
कि जहाँ एक तरफ़
गांधी कभी नहीं मरते
वहीं गोडसे भी सदैव जीवित रहते हैं
हर युग में गांधी को मारने की कोशिश में।
⁃ अकुभा
No comments:
Post a Comment