भारत का नया संत
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
वाडनगर के संत, तूने कर दिया कमाल
भारत को दी पहली सड़क, रेल और जहाज़
कारख़ाने चलाए, कर दिया देश मालामाल
दुनिया को दिखाया तूने रास्ता नया
वोटों के लिए धर्म की लड़ाई कराई
पूँजीपतियों को ख़ज़ाने का मालिक दिया बना
भूखों दिए सपने, भक्तों की फोज बनाई
ग़रीबों को हर तरह से तूने कर दिया बेहाल
वाडनगर के संत, तूने कर दिया कमाल .....
पहनी खादी तूने गांधी से छीन कर
लोगों को लूट कर नोटबंदी कराई
दुनिया से आतंकवाद कर दिया समाप्त
पाकिस्तान और चीन को दे दी मात
वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
वाडनगर के संत, तूने कर दिया कमाल .....
No comments:
Post a Comment